हफीज़ कुरैशी
बनी/
बनी, अगस्त 8 :- कठुआ के बिलावर के गांव रामकोट में रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया, जहां बच्चों ने भारतीय सेना के जवानों के साथ मिलकर यह पर्व मनाया।

इस अवसर पर मासूम बच्चों ने मुस्कुराते चेहरों के साथ सैनिकों की कलाइयों पर रंग-बिरंगी राखियां बांधीं और उनकी सुरक्षा, स्वस्थ जीवन और हर क्षेत्र में सफलता के लिए दुआएं दीं।

कार्यक्रम का माहौल खुशियों, दुआओं और प्यार के जज़्बे से भरा रहा। गांव के लोगों ने सेना के इन बहादुर जवानों के लिए अपना अटूट समर्थन और सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि ये हमारे गर्व और सुरक्षा की गारंटी हैं।

इस अवसर पर सेना के जवानों ने देश की तरक्की, सुरक्षा और रक्षा का वादा किया।
Leave a Reply