BANI UPDATE NEWS

खबर वही जो देश को रखे आगे

सेवा पखवाड़ा के तहत दुग्गन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 40 से अधिक लोगों की हुई जांच

Spread the love

बनी, सितम्बर 19:- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत दुग्गन में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुष्मान विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय जनता ने भारी संख्या में भाग लिया।शिविर में 40 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आयुष्मान योजना से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉक्टरों ने लोगों को बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खानपान पर ध्यान दें, हल्की सर्दी-बुखार जैसी स्थिति में लापरवाही न करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य जांच करवाएं।कार्यक्रम में भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें काजल राजपूत, ऋषि भदयाल और भूषण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *